Jobs & Carrier

Jobs & Carrier

ग्राम माइक्रो इण्डस्ट्रीज डेवलपमेंट अभियान

Gram Micro Industries Development Mission

जे एस पी एस सी पी सी एस संस्थान लखनऊ(J.SPSCPCS Lucknow)
कार्यक्रम विवरण (व्यक्ति)-:-

1- जो भी व्यवसाय करने हेतु योग्यू, एवं उत्सुक हो उनको न्यूनतम् 200 दो सौ प्रकार प्रशिक्षण दिलाकर व्यवसाय हेतु उधम प्रशिक्षणकर्ता सदस्य द्वारा निर्धारित. किया जायेगा। ऋण मुहैया कराने में सहयोग करना।

2- संस्थान द्वारा प्रशिक्षण सार्टीफिकेट प्रमाणपत्र उपलब्ध कराना।

3- संस्थान के कार्याधिकारी सदस्यों द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जोड़ना। प्रशिक्षण कही

4- उधम सम्बन्धी रजिस्ट्रेशन सुझाव सहायता देना।

5- धन प्रबून्ध हेतु ऋण (लोन) में सहयोग व सुझाव देना।

6- मार्केटिंग स्तर पर जोड़ना।

7 डिजिटल प्लेट फार्म विजनेश विकास हेतु * जोड़ना बिजनेश हेतु सोशल मीडिया संगठन से जोड़ना ।

8- उद्यम से सम्बन्धित उपकरणों की खरी‌दारी मि सुझाव व सुविधा प्रदाता कम्पनी से जोड़ने में सहायता करना व अन्य जो यथा सम्भक सुझाव वू सहयोग हो कार्माधिकारी सदस्यों प्रदान किया जायेगा । द्वारा संस्थान के

मुख्यमंत्री (उत्तर प्रदेश) जन कल्याणकारी 'योजना प्रचार प्रसार मिशन :-
रोजगार संशाधन केन्द्र (द्वारा - JSPSCPCS Lucknow)

संस्थान द्वारा प्रत्येक ग्राम सभा में ग्राम माइक्रो डण्डस्ट्रीण अभियान के अन्तर्गत स्वैच्छिक रूप से इच्छुक व संस्थान के नियमानुसार सहमत लोगों का चयन संस्थान कि कार्याधिकारी सदस्यों द्वारा सम्पूर्ण विस्तृत जानकारी प्रदान करके संस्थान के माध्यम से प्रशिक्षण दिलाकर, उद्यम से जोड़ना हेतु प्रयास किया जायेगा जिसमें निम्नलिखित उद्यम वरोजगार परक प्रशिक्षण निःशुतक प्रस्तावित है स्वच्छिक रूप से इच्छुक व निश्चित रूप से उद्यम हेतु प्रयत्नशील ही उक्त प्रशिक्षण में सहभागिता करें अन्यथा नहीं |

1-लगभग 200 (दो सौ से अधिक उधम) हेतु सस्थान इच्छुक प्रशिक्षण प्राप्तकर्ता को उद्यम का प्रशिक्षण दिलायेंगा, व बैंक के माध्य सि व अन्य माइक्रो फाइनेश कम्पनियों कि माध्यम से व राज्य सरकार व केन्द्र सरकार के जन कल्याणकारी उधम लोन योजना के माध्गम से प्रशिक्षण प्राप्तकर्ता को उद्यम कराने हेतु प्रयत्नशील रहेगा |

प्रशिक्षण प्राप्तकर्ता को संस्थान द्वारा दी जाने वाली सुविधाएँ :-

1- 3 माह तक ऑनलाइन / ऑफलाइन उद्यम 1- सम्बन्धी प्रशिक्षण देना।

2- प्रशिक्षण प्रमाण-पत्र प्रदान करना।

3 उद्यम सम्बन्धी रजिस्ट्रेशन में सुझाव देना।

4- उद्यमहेतु धन प्रबंध फाइनेंस() हेतु सहयोग व सुझाव देना।

5- मार्केटिंग स्तर पर जोड़ना

6- डिजिटल प्लेट फार्म बिजनेश हेतु जोड़ना |

7- बिजनेश हेतु सोशल मीडिया संगठन ।

8- स्थानीय बिजनेश से सम्बन्धित विजनेशकर्ता से जुड़‌वाना

9- उधम से सम्बन्धित उपकरणों की खरीद दारी में सुझाव व सुविधा प्रदाता संस्थान / कम्पनी व अन्य यथा संभव सहयोग संस्थान कम्पनी कार्याधिकारी सदस्यों द्वारा होगा प्रदान किया जायेगा। अतएव सस्थान के कम्पनी के माध्यम से संस्थान । कम्पनी के मोजनाओं सहभागिता प्राप्त कर स्वाणिम भारत के निर्माण में केंद्र सरकार और राज्य सरकार के सपनों को साकार करने में अमूल्य सहयोग करते हुए स्वयम के भविष्य निर्माण का आधार शिला के नींव स्थापित करें

| सधन्यवाद |

कार्यक्रम निदेशक

(ग्राम माइक्रो इण्डस्ट्री डेवलपमेंट अभियान )

JSPSC PCS Lucknow

Recruitment Form/भर्ती प्रपत्र – 2024 (रजिस्ट्रेशन करे)


PERSONAL DETAILS
Guardian Contact Details:-
Correspondence Address:-

Educational Details
Certificate School/Board Year of Passing Subject % of Marks
High School
Intermediate
Others

Experience Details
Name of Organization Period of Service Reason for Leaving

Max file size: 3MB
Max file size: 3MB